Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दुबई से कैसे हुआ संसदीय लॉगिन का प्रयोग? निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर एक और निशाना

दुबई से कैसे हुआ संसदीय लॉगिन का प्रयोग? निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर एक और निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ​तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उन पर रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप भाजपा सांसद ने लगाया है। इसके साथ ही कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मामले में कार्रवाई कर उन्हें निलंबित किए जाने की मांग की है। हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद पर ही निशाना साधा था।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाय था। एक बार फिर निशकांत दुबे ने टीएमसी सांसद के संसदीय लॉगिन आईडी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा सांसद ने, टीमएसी सांसद का बिना नाम लिए कहा कि, जब वो भारत में थी तो उनका लॉगिन आईडी दुबई से इस्तेमाल किया जा रहा था।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि, कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा। दुबई से संसद के आईडी खोले गए, उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थे। प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केंद्रीय एजेंसियों सहित पूरी भारत सरकार इस एनआईसी का प्रयोग करती है। साथ ही उन्होंने कहा, क्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्ष को अभी भी राजनीति करनी है? लोग निर्णय लेंगे। हालांकि, उन्हें सीधे तौर पर मोइत्रा का नाम लेते हुए पोस्ट में वह बचते दिखाई दिए।

वहीं, शुक्रवार को टीमएसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि, मैं सीबीआई और एथिक्स कमेटी को सवालों के जवाब देने का स्वागत करती हूं, अगर वे मुझे बुलाते हैं। मेरे पास अडानी द्वारा निर्देशित मीडिया सर्कस ट्रायल को बढ़ावा देने या भाजपा ट्रोल का जवाब देने के लिए न तो समय है और न ही रुचि है। मैं नादिया में दुर्गा पूजा का आनंद ले रहा हूं।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
Advertisement