नई दिल्ली: हाथी बहुत शांत जीव होते हैं। वहीं जब इन्हें गुस्सा आता है, तो किसी को नहीं छोड़ते। कोई भी सामने आता है, उस पर हमला कर देते हैं। हाथी इंसानों के साथ जल्दी घुल मिल जाते हैं। हाथी का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में हाथी रेलवे स्टेशन की पटरी पर भागता हुआ दिख रहा है।
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि हाथी रेलवे स्टेशन की पटरी पर दौड़ता हुआ दिख रहा है। उस वक्त जो भी प्लेटफॉर्म पर था यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गया। इस दौरान हाथी ने किसी भी चीज का नुकसान नहीं किया और किसी पर हमला भी नहीं किया।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें…
pic.twitter.com/49xEve13pP — Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 27, 2021
पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध
इस दौरान स्टेशन पर किसी शख्स ने अपना मोबाइल निकाल कर हाथी का यह वीडियो बना लिया। वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय में प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें…।