नई दिल्ली। हमारे देश में ट्रेन अपने निर्धारित समय सेे पहले किसी स्टेशन तक पहुंच जाये ऐसा समय किसी भाग्यवान व्यक्ति के हिस्से ही आता है। लेकिन ये दर्लभ समय कुछ लोगो के भाग्य में था। जब बांद्रा से हरिद्वार जा रही ट्रेन, बीच में मध्य प्रदेश के एक स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से पहले पहुँच गई। और समय से पहले स्टेशन पर पहुंचने के चलते ट्रेन में सवाल यात्री प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल चौकड़ी करते हुए गरबा करते नज़र आ रहे हैं।
पढ़ें :- 70th BPSC Exam : अभ्यर्थियों के मार्च को बिहार पुलिस ने रोका, प्रशांत किशोर भी हैं शामिल
गरबे का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो को रेल मंत्री ने अपने कू सोशल प्लेटफार्म से सोशल मीडिया पर डाला है। इस वीडियो में अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफार्म पर गरबा करते हुए दिखाया है।