लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं। उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा अपने अपने दावे कर रहे हैं। इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, जब भी उपचुनाव होंगे तब समाजवादी पार्टी बीजेपी को हराएगी। ये अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, अधिकारियों को हटाना, अधिकारियों की पोस्टिंग करना…इसकी शिकायत सपा चुनाव आयोग को करेगी।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, काले धन का इस्तेमाल चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने किया वो हम और आप भूल नहीं सकते। भाजपा भ्रष्टाचारियों का और जुमले उछालने वालों का दल बन चुका है। इसके साथ ही कहा, सबसे बड़ा सवाल देश के सामने यही है कि महंगाई कम हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले, समाजवादी समाज हो, सबकी हिस्सेदारी हो।
बता दें कि, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का लक्ष्य बना रही है, जबकि सपा भी यही दावे कर रही है। भाजपा ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। सभी सीटों के लिए प्रभारियों का ऐलान किया जा चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं उपचुनाव में जीत की रणनीति तैयार करने के लिए रणनीति तैयार करते दिख रहे हैं।