नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली आइसीसी की पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अब महज तीन दिन का वक्त बच गया है। 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में दोनों ही टीमों के बीच यह मैच खेला जाना है। पाक के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने दोनो देशों के क्रिकेटरों के बीच तुलना की है। उन्होंने बताया है कि कौन खिलाड़ी किस खिलाड़ी को चुनौती पेश करता हुआ नजर आयेगा।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
सलमान ने कहा, “केन विलियमसन को आउट करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है, लेकिन दूसरी तरफ आपके पास विराट कोहली हैं जिनके पास 70 इंटरनेशनल शतक हैं। युवाओं ने भी न्यूजीलैंड की टीम के लिए काफी अच्छा किया है। कॉनवे ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन भारत के पास भी शुभमन गिल है।” भारतीय उप कप्तान रहाणे के साथ सलमान ने टेलर का नाम लिया।
उन्होंने कहा, “इसी तरह से अगर हम मिडिल आर्डर में देखते हैं तो जैसे भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे आपको नजर आएंगे तो न्यूजीलैंड के पास भी रॉस टेलर हैं। दोनों ही टीमों के बीच बराबरी की टक्कर है। दोनों ही टीम में हर एक खिलाड़ी के मुकाबले दूसरा खिलाड़ी मौजूद है।”एक टीम के ओपनर ने हाल ही में अपने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जमाया है और दूसरी टीम के ओपनर रोहित शर्मा है।