Microsoft Edge vs Google Chrome : गूगल क्रोम को सबसे ज्यादा फेमस वेब ब्राउजर के रूप में जाना जाता है, क्योंकि मोबाइल हो या लैपटॉप, दुनियाभर के यूजर्स गूगल के वेब ब्राउजर (Web browser) को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में गूगल क्रोम पीछे रह जाता है और यह खूबियां माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को गूगल क्रोम से बेहतर बनाते हैं। आइये जानते हैं कि किन तीन वजहों से माइक्रोसॉफ्ट एज, गूगल क्रोम से बेहतर हैं।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
1- एनहांस्ड प्राइवेसी और सिक्योरिटी (Enhanced Privacy and Security): माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर अपनी एनहांस्ड प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है जो अन्य ब्राउजरों की तुलना में थर्ड पार्टी कुकीज (Third Party Cookies) और ट्रैकर्स (Trackers) को ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर देता है। इसके अलावा इसमें एक बिल्ट इन ट्रैकर प्रिवेंशन फीचर भी है जिसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं। एज में कई सिक्योरिटी फीचर भी हैं जो यूजर्स को ऑनलाइन थ्रेट से बचाते हैं।
InPrivate ब्राउज़िंग यूजर्स के ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज़ और अस्थायी फ़ाइलों को कंप्यूटर पर सेव होने से रोकती है। इसमें एक साइट आइसोलेशन सुविधा भी है जो यूजर्स के द्वारा देखी जाने वाली प्रत्येक वेबसाइट को अपनी प्रक्रिया में अलग करती है, जो दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों को आपके अन्य डेटा तक पहुंचने से रोकने में मदद करती है।
2- यूजर फ्रेंडली (User Friendly): गूगल क्रोम की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट एज यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें टैब्स को वर्टिकली देखने की सुविधा के साथ-साथ रीडिंग मोड, रीडिंग अलाउड समेत कई दूसरे यूजफुल फीचर मिलते हैं। इसके अलावा गूगल क्रोम की तरह ही माइक्रोसॉफ्ट एज भी यूजर्स को अलग-अलग तरह के एक्सटेंशंस की सुविधा देता है।
3- विंडोज इंटीग्रेशन (Windows integration): माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राइजर विंडोज 10 और 11 के लिए डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र है और ये इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अच्छे से इंटीग्रेट है। ये इंटीग्रेशन यूजर्स को अपने विंडोज क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइटों में साइन-इन करने, किसी भी विंडोज डिवाइस से अपने माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़िंग हिस्ट्री और फेवरेट्स तक पहुंचने और एज हैंड्स-फ्री को नियंत्रित करने के लिए Cortana का उपयोग करने की अनुमति देता है।