Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : तेज म्‍यूजिक बजाकर ईंट से कुचला पत्नी का सिर ,बाहर खेल रही मासूम बेटी को पता तक नहीं चला

Lucknow News : तेज म्‍यूजिक बजाकर ईंट से कुचला पत्नी का सिर ,बाहर खेल रही मासूम बेटी को पता तक नहीं चला

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

लखनऊ के माल इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । यहाँ एक मामूली विवाद पर पति ने अपनी  पत्नी की सिर ईट के कूंचकर मार डाला। हत्या करने के बाद आरोपी पति नंगे पैर भाग निकला। इसके बाद कमरे में छोटी बेटी पहुंची जो की मां को इस हालत में देखकर रोने बिखलने लगी। मासूम की आवाज सुनकर पड़ोसी आए जो  की वहाँ का दृश देखकर सन्न रह गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और महिला के मायके वालो को इन्फॉर्म किया फिर  शव को पोस्टमर्ट्म के लिए भेजा गया। इसके साथ फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

बता दें उन्नाव की रहने वाली सीमा की शादी करीब छह साल पहले माल के पकरा बाजार गांव के रवि से हुई थी। उनके दो बेटियां पलक (4) व पायल (8) हैं। परिवार के साथ चढ़ीगढ़ में रहकर मजदूरी करने वाला रवि 24 जुलाई को ही रवि पत्नी और छोटी बेटी पलक के साथ गांव लौटा था। इस बीच बड़ी बेटी पायल नानी के साथ चंडीगढ़ में रुक गई थी।आसपास रहने वालों के अनुसार रविवार सुबह करीब 8:30 बजे से ही रवि के घर में म्यूजिक बज रहा था। इस दौरान रवि और सीमा के बीच किसी बात पर विवाद होने की आवाज सुनाई दी। कहासुनी बढ़ने पर रवि ने म्यूजिक की आवाज तेज कर दी थी। इसी बीच रवि ने अचानक घर में रखी ईंट उठाई और सीमा के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। खून से लथपथ होकर गिरता देख आरोपित नंगे पांव ही भाग निकला।

घर के बाहर खेल रही थी बेटी

पड़ोसियों ने बताया कि वारदात के समय रवि की बेटी घर के बाहर ही खेल रही थी। पिता को घर से नंगे पैर भागते देखा आवाज भी लगाई थी, लेकिन रवि नहीं रुका। इसके बाद मासूम बेटी अंदर पहुंची और मां को खून से लथपथ देख चीख-चीखकर रोने लगी। काफी देर तक रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आनन-फानन में सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां पहुंचाए जाने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

पढ़ें :- मतदाता सत्यापन अभियान में बेहतरीन कार्य,बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित
Advertisement