हर मां-बाप ये चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे से पढ़ें-लिखें और पढ़-लिखकर ‘बड़ा आदमी’ बनें। लेकिन बहुत कम ही बच्चो का पढ़ने में मन लगता है। वह ज्यादा खेलना कुदना पसंद करते हैं। लेकिन मां-बाप के डर के कारण वह किसी तरह से पढ़ने बैठते हैं। कभी-कभी तो मार के बैठाना पढ़ता है।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो पढ़ाई के नाम पर ही रोने लगता है। बच्चे की मां उसे पढ़ाने की कोशिश करती है और वो रोए जा रहा है। इस दौरान बच्चा ऐसी-ऐसी मजेदार बातें कहता है कि उसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए।
https://www.facebook.com/100056217264394/videos/426441749107166/