नई दिल्ली। अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) ने दावा किया है कि वे टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के बेटे की मां हैं। क्लेयर ने बताया कि उसने 5 महीने पहले सीक्रेट तौर पर इस बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी के चलते पहले इसकी घोषणा नहीं की।
पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा
क्लेयर का दावा सही है तो यह मस्क का 13वां बच्चा होगा। मस्क की 3 महिला पार्टनर से 12 संतानें हैं। एश्ले सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 5 महीने पहले मैंने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। मस्क उसके पिता हैं। मीडिया में इसे उजागर किया जा रहा है। बच्चे को एक सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं। मैं मीडिया से अपील करती हूं कि वह हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करें। एश्ले सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) की पोस्ट- मीडिया से नुकसान पहुंच सकता है।
हाल के दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि टैब्लॉयड मीडिया ऐसा करने का इरादा रखता है, भले ही इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो। मैं अपने बच्चे को एक सामान्य और सुरक्षित वातावरण में बड़ा होने देना चाहती हूं। मीडिया से अनुरोध है कि हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करें, आक्रामक रिपोर्टिंग से दूर रहें।
कौन हैं एश्ले सेंट क्लेयर?
पढ़ें :- यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे, जल्द हो सकता है एलान?
एश्ले सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) कंजर्वेटिव कमेंटेटर, लेखिका और डिजिटल इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने अमेरिका में सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने मुखर विचारों के लिए नाम कमाया है। उन्हें खासकर प्रगतिशील विचारधाराओं की आलोचना के लिए जाना जाता है। वह खुद को अत्यधिक “जागरूकता” की विरोधी बताती हैं। क्लेयर ने बच्चों के लिए ‘एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स’ नाम की किताब लिखा है।
26 साल की इन्फ्लुएंसर और लेखिका एश्ले सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) के X पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के सबसे महंगे इलाके मैनहैट्टन में रहने वाली एश्ले रूढ़िवादी विचारों को सपोर्ट करती हैं। डेलीमेल के मुताबिक एश्ले क्लेयर मैनहट्टन में एक शानदार अपार्टमेंट में रह रही हैं, जिसका महीने का किराया 12 से 15 हजार डॉलर के बीच यानी करीब 13 लाख रुपए है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि एश्ले उन शुरुआती लोगों में से थीं, जिनके पास टेस्ला साइबर ट्रक था।
दो छोटे बच्चों की परवरिश कर रही हैं एश्ले सेंट क्लेयर
सेंट क्लेयर दो छोटे बच्चों की परवरिश कर रही हैं। इनमें से एक मस्क का और दूसरा उनके पिछले रिश्ते से है। बच्चों की देखभाल में मदद के लिए उन्होंने एक नैनी को काम पर रखा है।
तीन अलग-अलग महिलाओं से एलन मस्क को पहले से हैं 12 बच्चे
पढ़ें :- IND-SA दूसरा टी-20 : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं, अफ्रीकी टीम तीन चेंज के साथ उतरी
एलन मस्क (Elon Musk) पहले से ही कम से कम 12 बच्चों के पिता हैं। ये बच्चे तीन अलग-अलग महिलाओं के साथ पिछले रिश्तों से हैं। ये महिलाएं लेखिका जस्टिन विल्सन, संगीतकार क्लेयर एलिस बाउचर और न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन जिलिस हैं।
मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने 2021 में कहा था कि अगर लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो हमारी सभ्यता खत्म हो जाएगी।