नई दिल्ली: सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री रूपल पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात ये है कि उनकी तबीयत बहुत गंभीर नहीं है। अभी तक अभिनेत्री ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अंएक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक रूपल पटेल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं।
पढ़ें :- 44 साल की श्वेता तिवारी ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, हॉट पिक्चर्स ने इंटरनेट पर मचा बवाल
उनकी तबीयत खराब होने की खबर आने के बाद फैंस उनके ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। वीडियो हुआ था वायरल रूपल पटेल सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में एक कड़क सास बनी थीं। कुछ महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे यूट्यबर-कंपोजर यशराज मुखाते ने रैप सॉन्ग की तरह क्रिएट किया था।
उनका डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था’ इस वीडियो में इस्तेमाल हुआ था जो कि लोगों की जुबां पर चढ़ गया था। ‘साथ निभाना साथिया 2’ भी आया वीडियो वायरल होने के बाद ‘साथ निभाना साथिया’ सीजन 2 आया। एक महीने तक काम करने के बाद रूपल शो से बाहर हो गईं। उन्होंने कहा था कि फैंस के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए वह सीजन 2 में वापस आई थीं।