Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुभाष चंद्र बोस की इंडिया गेट पर लगने वाली मूर्ति को तरासेगा कौन? PM मोदी आज जारी करेंगे होलोग्राम

सुभाष चंद्र बोस की इंडिया गेट पर लगने वाली मूर्ति को तरासेगा कौन? PM मोदी आज जारी करेंगे होलोग्राम

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के इंडिया गेट(India Gate) पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित की जानी है। आज प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिमा के होलोग्राम का अनावरण करने वाले हैं। राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी के महानिदेशक अद्वैत गडनायक इस प्रतीमा को तरासने का काम करेंगे। उनके जयंती के मौके पर उनको ये दी एक तरह श्रद्धांजली होगी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) करेंगे। मूर्ति को तरासने का काम जिसे मिला है वो अद्वैत गडनायक इस काम को पाकर काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मै खुश हूं। एक मूर्तिकार के रूप में यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा कि स्थापित होने के बाद प्रतिमा रायसीना हिल्स से भी दिखाई देगी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रतिमा को एक छत्र के नीचे स्थापित किया जाएगा, जहां पहले किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा को 1968 में हटाए जाने तक रखा गया था। नेताजी की यह प्रतिमा जब तक पूरी नहीं हो जाती, तब तक एक होलोग्राम प्रतिमा रखी जाएगी, जिसका अनावरण 23 जनवरी को पीएम मोदी करने जा रहे हैं।

Advertisement