Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तेज गेंदबाजों को 150 Kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने में क्यों हो रही परेशानी,स्पीड स्टार ने बताई वजह

तेज गेंदबाजों को 150 Kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने में क्यों हो रही परेशानी,स्पीड स्टार ने बताई वजह

By प्रिन्स राज 
Updated Date

DELHI: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट को हाल में अफगानिस्तान(Afganistan) क्रिकेट टीम का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है। टेट ने हाल के समय में मौजूदा तेज गेंदबाजों(BOWLER) द्वारा 150 किमी या उससे ज्यादा की गति से गेंदबाजी करने में हो रही परेशानी के बारे में जिक्र किया है। टेट ने बताया कि क्यों मौजूदा समय के तेज गेंदबाज 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदों को नहीं फेंक पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पास उनके ‘रोबोट जैसे’ ट्रेनिंग प्रोग्राम इनपुट(INPUT) नहीं है और टीम फिजियो द्वारा क्या करना है, इस पर उन्हें कुछ पता ही नहीं है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
Advertisement