Hardik Pandya Replacement: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब पूरी तरफ वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के नाम का ऐलान किया है, लेकिन इस फैसले ने सभी को चौंकाया है।
पढ़ें :- कप्तान सूर्या की सिर्फ एक गलती टीम इंडिया को पड़ गयी भारी; जानें- कहां पलटा मैच
दरअसल, हार्दिक पांड्या की भूमिका भारतीय टीम एक ऑल राउंडर के रूप में थी, वह बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं और वह टीम को एक विनिंग कॉम्बिनेशन मुहैया कराते हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में एक ऑल राउंडर की उम्मीद की जा रही थी, जिसमें अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम सबसे आगे चल रहा था। अक्षर एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वह वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये।
अक्षर के अलावा वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शिवम दूबे (Shivam Dube) का नाम भी चर्चा चल रही थी। जिसमें सुंदर को एशिया कप में अक्षर के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। इसके अलावा शिवम दूबे, जो हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में परफैक्ट थे, क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी हैं। एशियन गेम्स में शिवम दूबे भारतीय खेमे का हिस्सा भी थे। हालांकि, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे ऑल राउंडर्स की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जाना, बेहद चौंकाने वाला फैसला है।