लखनऊ। भाजपा अपना चाल, चरित्र और चेहरा औरों से अलग होने का दावा है, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश के एक बड़े बिल्डर से राजनेता बने बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के अय्याश बेटे को बचाने योगी सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है। जो कि सरकार के प्रशासनिक अमले व पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राज्यसभा सांसद के अय्याश बेटे ने सात लाख रुपये में थाईलैंड काल गर्ल को लखनऊ बुलाया था। इसके बाद उस काल गर्ल को हजरतगंज के एक होटल में ठहराया गया था। जिसके बाद जब वह कोरोना पॉजिटिव हो गई तो राज्यसभा सांसद के कुणाल सेठ व उसके अय्याश साथियों ने अपने हाथ खड़े कर दिये। जिसके बाद एजेंट के माध्यम से उसको डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उसके बाद युवती का बीते 3 मई को निधन हो गया।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
छानबीन में पता चला है कि ये युवती हजरतगंज के जिस होटल में ठहरी थी, न तो उस होटल के रजिस्टर में पता दर्ज है और न ही डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में उसका कोई पता दर्ज है। इस बारे जब हजरतगंज के इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला से जानकारी मांगी गई। उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जबकि नियमत: जब कोई विदेशी किसी होटल में ठहरता है तो उसकी जानकारी संबंधित थाने में देनी होती है। जो कि इस मामले ऐसा नहीं किया गया। अब सवाल उठता है कि कहीं पुलिस प्रशासन राज्यसभा सांसद के अय्याश बेटे व उनके साथियों को बचाने के लिए यह प्रयास तो नहीं कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ का अय्याश बेटा कुणाल सेठ व शहर के मशहूर रस्तोगी ज्वैलर्स का बेटा सहित उसके अन्य साथी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन रईसजादों ने अय्याशी के सात लाख रुपये जुटाकर थाईलैंड से काल गर्ल को बुलाया था।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला बोलते कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच थाईलैंड से कॉल गर्ल बुलाता है। उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है की उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे। मीडिया ने क्या बीजेपी वालों की गुलामी स्वीकार ली है?
भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र ने जो गुल खिलाया है उसपर @Uppolice क्या मौन धारण कर बैठ जाएगी? क्या @myogiadityanath अपनी पूरी ताक़त झोंक देंगे उसे बचाने में? क्या @dgpup ख़ाकी को कलंकित करेंगे?
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
एक आरोपी को बचाने के लिए इतनी तत्परता? इस महाआपदा में भी ऐसी शर्मनाक हरकत?
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
आईपी सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र ने जो गुल खिलाया है उस पर यूपी पुलिस क्या मौन धारण कर बैठ जाएगी? क्या सीएम योगी उसे बचाने में अपनी पूरी ताक़त झोंक देंगे ? क्या उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ख़ाकी को कलंकित करेंगे? उन्होंने कहा कि एक आरोपी को बचाने के लिए इतनी तत्परता? इस महाआपदा में भी ऐसी शर्मनाक हरकत?
मेरे तीन दशक के अनुभव में मैंने मीडिया को इतना कमजोर कभी नहीं देखा।
पढ़ें :- Vijayadashami: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में की शस्त्र पूजा; जवानों के साथ मनाया विजयादशमी पर्व
एक व्यक्ति लाशों के ढेर के बीच कॉल गर्ल बुलाता है थाईलैंड से, उसका कोरोना से निधन हो जाता है और मीडिया में इतनी भी हिम्मत नहीं है की उस अय्याश और उसके पिता का नाम तक लिख दे।
गुलामी स्वीकार ली है BJP वालों की?
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 9, 2021
आईपी सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं। दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है। क्या यूपी पुलिस में कार्रवाई व जांच करने की हिम्मत है ?