Pahalgam terror attack Row: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का जन्मदिन है। इस मौके पर विनय के परिवार करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। जहां पर बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच विनय की हिमांशी ने बड़ा बयान दिया है।
पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस
नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके (विनय नरवाल) लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, स्वस्थ और खुश रहें।” उन्होंने कहा, “..हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ़ जाएं। हम शांति चाहते हैं और केवल शांति। बेशक, हम न्याय चाहते हैं।”
इस दौरान विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने कहा, “मैं यहां रक्तदान करने आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। दिल्ली और कई अन्य जगहों से कई लोग आए हैं। मैं उन सभी की आभारी हूं।” वहीं, विनय के स्वजन माता आशा, पिता राजेश नरवाल व दादा हवा सिंह ने भी एक सुर में शहीद का दर्जा देने की मांग दोहराई है।
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में स्थानीय सेक्टर-7 निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का निधन हो गया था।