Will Shikhar Dhawan play in IPL 2025 or not? : क्रिकेट जगत में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर भारत के स्टार बैटर शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। धवन का भारत के लिए घर पर नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। हालांकि, लंबे समय से भारतीय टीम में जगह न मिलने को धवन के संन्यास की बड़ी वजह माना जा रहा है। इसी बीच बाएं हाथ के बैटर धवन के फैंस में यह भी सवाल है कि संन्यास के बाद वह आईपीएल 2025 में खेलते दिखेंगे या नहीं?
पढ़ें :- Video: जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर रिपोर्टर ने उठाया सवाल; स्टार गेंदबाज ने दिया करारा जवाब
दरअसल, शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, जिसका मतलब है कि वह रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी जैसे-जैसे घरेलू आयोजनों समेत में आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे, क्योंकि आईपीएल की गिनती घरेलू टी20 टूर्नामेंट में की जाती है जिसे आईसीसी की तरफ से भी घरेलू टी20 लीग की मान्यता मिली हुई है। इसके अलावा, शिखर धवन की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साफ कर दिया है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
𝘈𝘶𝘳 𝘺𝘦 𝘮𝘦𝘳𝘦 𝘭𝘪𝘺𝘦 𝘴𝘢𝘣𝘴𝘦 𝘣𝘢𝘥𝘪 𝘣𝘢𝘢𝘵 𝘩𝘢𝘪, 𝙈𝙀𝙄𝙉 𝙆𝙃𝙀𝙇𝘼!
#ShikharDhawan #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/wPQuRkH1Xl — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 24, 2024
पढ़ें :- IPL Teams Brand Value: आईपीएल की किस टीम की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा? रिपोर्ट जानकर चौंक जाएंगे आप
पंजाब किंग्स ने धवन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आपको हैप्पी रिटायरमेंट। हम सभी आपके जीवन की अगली पारी को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।” बता दें कि आईपीएल में शिखर धवन ने साल 2008 में जहां दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) टीम की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था और वह मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रहे हैं। धवन ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था।
𝐑𝐮𝐧𝐬, 𝐭𝐫𝐨𝐩𝐡𝐢𝐞𝐬, 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬! 🥹
Happy retirement, 𝐆𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫! Can't wait to see you 𝐭𝐡𝐢𝐠𝐡-𝐟𝐢𝐯𝐞 your way into the next innings of life!
#ShikharDhawan #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/8SoBzMGJAR — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) August 24, 2024
पढ़ें :- IND vs SL Semi Final: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमी-फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; फाइनल में इस टीम से होगी टक्कर
आईपीएल में शिखर धवन के रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने 222 आईपीएल मैचों की 221 पारियों में 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। आईपीएल में धवन का स्ट्राइक रेट 127.12 का रहा है। वह साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे।