नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार वनडे मैच में फेल साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीनों मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तीसरे वनडे मैच में भी वो पहली ही गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए। शुरुआती दो मैचों में सूर्या को एक ही अंदाज में मिचेल स्टार्क ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया था।
पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
सूर्यकुमार यादव के इस खराब फॉर्म को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी थी। हालांकि, उनका बल्ला वनडे मैच में नहीं चला। ऐसे में अब देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव को आगमी वनडे मैच में जगह मिलती है या नहीं?
रोहित शर्मा ने बतााया था अहम खिलाड़ी
बता दें कि, सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा बयान दे चुके हैं। उन्हेंने कहा था कि आगमी वर्ल्ड कप को देखते हुए वो अहम खिलाड़ी हैं। हलाांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच में शून्य पर आउट हो गए, जिसके कारण उनके साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का पिछले चार वर्षों से वनडे क्रिकेट में घरेलू वर्चस्व तोड़ दिया। तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पांच गेंद शेष रहते 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठवीं और भारतीय धरती पर छठी वनडे सीरीज जीती है।