Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Winter Vacation is Over School Reopen : 16 जनवरी से जानें कहां-कहां खुलेंगे स्‍कूल?

Winter Vacation is Over School Reopen : 16 जनवरी से जानें कहां-कहां खुलेंगे स्‍कूल?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Winter Vacation is Over School Reopen : उत्‍तर भारत समेत देश की राजधानी दिल्‍ली समेत आसपास के कई राज्‍यों में आई तापमान में गिरावट अब सुधरने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में स्‍कूलों में जारी विंटर वेकेशन भी खत्‍म हो रहे हैं। जनवरी के पहले सप्‍ताह में भीषण ठंड के चलते स्‍कूल बंद किए गए थे जो अब सोमवार 16 जनवरी से खुलने वाले हैं। आइये बताते हैं किन राज्‍यों में सोमवार से स्‍कूल की घंटी बजनी शुरू होंगी?

पढ़ें :- Schools Closed : गाजियाबाद के बाद नोएडा में स्कूलों की छुट्टी, भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला

नई दिल्‍ली में स्‍कूल 16 जनवरी से अब जूनियर कक्षाओं के लिए भी खुलेंगे

नई दिल्ली में भीषण ठंड के चलते 15 जनवरी तक शहर के सभी स्कूल बंद किए गए थे। शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के तहत, राज्य सरकार ने एक नोटिस जारी कर विंटर वेकेशन का ऐलान किया था। स्कूल अभी केवल कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए खुल रहे हैं। स्‍कूल अब जूनियर कक्षाओं के लिए भी खुलेंगे।

पंजाब

पंजाब राज्‍य के स्कूल 03 से 13 जनवरी, 2023 तक सर्दी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए थे। राज्‍य में अब सभी कक्षाओं के लिए स्‍कूल खुलेंगे।

पढ़ें :- अनुप्रिया पटेल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, कौशाम्बी में भाजपा का नहीं, प्रत्याशी का किया  विरोध : रघुराज प्रताप सिंह

उत्‍तर प्रदेश में  सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्‍कूल खुल सकेंगे

यूपी के कई जिलों में 14 जनवरी तक के लिए विंटर वेकेशन का ऐलान किया गया था। मैनपुरी, लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में छुट्टियां खत्‍म होने के साथ ही सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्‍कूल खुल सकेंगे।

बिहार सोमवार 16 जनवरी से सभी क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल खोले जाएंगे

बिहार में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। सोमवार 16 जनवरी से सभी क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल खोले जाएंगे।

झारखंड में 16 जनवरी से स्‍कूल समय से संचालित होंगे

पढ़ें :- ED  रिपोर्ट : 'आप' को विदेशों से हुई करोड़ों की अवैध फंडिंग, AAP बोली- हर चुनाव से पहले  ये सब करती है भाजपा

झारखंड राज्‍य में सर्दी की छुट्टियां 15 जनवरी तक के लिए जारी हैं। 16 जनवरी से स्‍कूल समय से संचालित होंगे।

हरियाणा  में स्‍कूल अब 16 जनवरी से खुलेंगे

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 01 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का आदेश दिया था। पहले स्‍कूल का समय बदलने पर विचार किया जा रहा था, मगर आखिरकार राज्‍य सरकार ने स्‍कूल बंद करने का निर्णय लिया गया। स्‍कूल अब 16 जनवरी से खुलेंगे।

उत्‍तराखंड के  स्‍कूल अब 16 जनवरी से खुलेंगे

भीषण कोहरे और ठंड के चलते उत्‍तराखंड के स्‍कूलों में विंटर वेकेशन की डेट आगे बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई थी। इसके चलते राज्‍य में प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी आगे खिसक गईं। अब स्‍कूल 16 जनवरी से खुलेंगे।

पढ़ें :- भाजपा की हर बात झूठी निकली, इन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, बताओ 10 साल में किसी की आय दोगुनी हुई : अखिलेश यादव
Advertisement