Women T20 World Cup Schedule : आईसीसी ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप 2024 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गयी है, जहां 3 अक्टूबर से महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
पढ़ें :- Women T20 World Cup 2024 Money Prize: आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप में महिलाओं को पुरुषों के बराबर मिलेगा मनी प्राइज
आईसीसी की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मैचों के लिए टीमों को दो ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ में बांटा गया है। ग्रुप ‘ए’ में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और पहली क्वालिफायर टीम को रखा गया है। ग्रुप ‘बी’ में मेजबान बांग्लादेश के साथ इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और दूसरी टीम को रखा गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका और सिल्हट शहर में आयोजित होंगे।
भारत के मुक़ाबले कब-कब
भारत बनाम न्यूजीलैंड – शुक्रवार 4 अक्टूबर स्थानीय समयानुसार शाम 7.00 बजे (सिल्हट)
भारत बनाम पाकिस्तान – रविवार 6 अक्टूबर स्थानीय समयानुसार शाम 7.00 बजे (सिल्हट)
पढ़ें :- IND vs PAK Women T20 World Cup Match: विमेन्स T20 वर्ल्ड कप का रिवाइजड शेड्यूल जारी; इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
भारत बनाम पहली क्वालिफायर टीम – बुधवार 9 अक्टूबर स्थानीय समयानुसार शाम 7.00 बजे (सिल्हट)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – रविवार 13 अक्टूबर स्थानीय समयानुसार शाम 7.00 बजे (सिल्हट)
यहां चेक करें पूरा शैड्यूल-