Women’s T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है। सोमवार को ग्रुप बी में उसने आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बताया जा रहा है कि सेमीफाइनल में उसका मुकाबला चौंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना तय माना जा रहा है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है। इसका फैसला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। बता दें कि, टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है। उसे शीर्ष से कोई नहीं हटा सकता। ऑस्ट्रेलिया के चार मैच में आठ हैं। ग्रुप ए में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया को पीछे नहीं छोड़ सकती हैं।
सेमीफाइनल में संभावित मुकाबला
तारीख | टीमें | जगह |
23 फरवरी | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत | केप टाउन |
24 फरवरी | इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड/दक्षिण अफ्रीका | केप टाउन |
पढ़ें :- IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-यह सोचकर खेलना कितना शानदार अनुभव