Women’s T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में ग्रुप-बी के सभी मैच खत्म हो चुके हैं। इस ग्रुप का आखिरी मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से करारी शिकस्त दी। इंग्लिश टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतिम चार के मुकाबले से पहले एक वॉर्म अप मैच जैसा साबित हुआ।
पढ़ें :- IND vs AUS BGT: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषित; दो नए चेहरों को मिला मौका
बता दें कि, इंग्लैंड ने ग्रुप बी का अंत चार मैचों में चार जीत और 8 अंक के साथ किया। टीम अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रही। वहीं, दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है। टीम इंडिया ने सोमवार को आयरलैंड को हराकर अंतिम-चार में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, तब ग्रुप पोजिशन फाइनल नहीं हुआ था। ग्रुप-बी से वेस्टइंडीज तीसरे, पाकिस्तान चौथे और आयरलैंड की टीम पांचवें स्थान पर रहते हुए विश्व कप से बाहर हो गई। अब सेमीफाइनल के मुकाबलों के समीकरण लगभग सामने आ चुके हैं।
वहीं, ग्रुप-ए से डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम चार में से चार मुकाबला आठ अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। उसका नेट रन रेट $2.149 है। हालांकि, इस ग्रुप से दूसरी टीम पर अब तक मुहर नहीं लग सका है। इसके लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जंग है। न्यूजीलैंड के चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं।
दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर अफ्रीकी टीम अच्छे अंतर से जीतने में कामयाब होती है तो अंतिम-चार में पहुंच जाएगी। हारने पर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचेगी। हालांकि, इससे ऑस्ट्रेलिया के पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उसके आठ अंक की बराबरी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से कोई टीम नहीं कर सकता। यानी भारत का सेमीफाइनल में सामना वर्ल्ड चौंपियंस ऑस्ट्रेलिया से होगा।
पढ़ें :- IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड