World Environment Day 2023 : जगत के जीवन का आधार पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन करना हम सब का कर्तव्य है। इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए, विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है। बिगड़ते पर्यावरण की रक्षा करने के लिए सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों से होने प्रदूषण को कम करने लिए इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल से जरूरी है। इससे पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सकता है। आइये जानते है कम बजट वाली वाली उन कारों के बारे जिनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
ह्यून्दे कोना इलेक्ट्रिक
भारत में ह्यून्दे ने काफी समय पहले से इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की हुई है जिसका नाम कोना इलेक्ट्रिक है। यहां तक कि ये पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी थी जिसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस ईवी की एक्स शोरूम कीमत 23.79 लाख रुपये है। सिंगल चार्ज में 452 किमी तक चलाया जा सकता है। इसमें 39.2 किलोवाट-आवर लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी है।
नेक्सन इलेक्ट्रिक SUV
टाटा मोटर्स ने भारत में पॉपुलर नेक्सन इलेक्ट्रिक SUV का नया वर्जन नेक्सन EV मैक्स लॉन्च कर दी है। नई नेक्सन EV मैक्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए 19.24 लाख रुपये तक जाती है। इसे सिंगल चार्ज में नई EV को 437 किमी तक चलाया जा सकता है।
MG Motor India
MG Motor India ने 2022 MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत इलेक्ट्रिक SUV के बेस एक्साइट वेरिएंट की है जो जुलाई 2022 से ग्राहकों को मिलना शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक SUV को 50.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग वाला है