Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल: टाई और ड्रॉ होने की स्थिति में कौन होगा विजेता, ICC ने बताया

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल: टाई और ड्रॉ होने की स्थिति में कौन होगा विजेता, ICC ने बताया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून तक साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इस मैच के ड्रॉ या टाई होने की स्थिति में कौन विजेता होगा, इसको लेकर आईससी ने जानकारी दी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने स्पष्ट किया कि दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच के नियमित दिनों में जो समय का नुकसान होगा।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की

उसकी भरपाई के लिए रिजर्व डे होगा। रिजर्व डे पर मैच तभी खेला जाएगा जब पांचों नियमित दिन में भी बर्बाद हुए समय की भरपाई नहीं हो सकेगी। इसमें मैच के शुरू होने और खत्म होने का समय भी है। हालांकि पांच दिनों मे खेल का परिणाम घोषित होने पर भी रिजर्व डे का इस्तेमाल नहीं होगा।

मैच रेफरी दोनों टीमों के बर्बाद हुए समय की नियमित अपडेट देगा। भारत की टीम 2 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। इस दौरे में जाने वाले खिलाड़ी अभी मुंबई के होटल में क्वारंटाइन हैं।

भारत ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

 

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : फरवरी में सेफ्टी ऑडिट और जून में मॉक ड्रिल, सरकार हादसे में गलती किसकी?
Advertisement