WPL 2024 Auction Live Update: मुंबई में आज शनिवार 9 दिसंबर को वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) के लिए मिनी-ऑक्शन (Mini-Auction) का जारी है। जिसमें भारत की अनकैप्ड खिलाड़ी काशवी गौतम (Kashvi Gautam) पर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने बड़ा दांव लगाया है। फ्रेंचाइजी टीम ने काशवी को 2 करोड़ में खरीदा है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
मिनी ऑक्शन में काशवी गौतम (Kashvi Gautam) का बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था। काशवी को लेकर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। उनकी बोली 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इसके बाद यूपी ने काफी विचार किया। लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मारी। उन्हें गुजरात ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा। यानी उन्हें अपने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा दाम मिला।
चंडीगढ़ की रहने वाली काशवी गौतम को 10 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर-23 टूर्नमेंट के लिए कप्तान भी बनाया गया है। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) ने 22 वर्षीय खिलाड़ी वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) 1.3 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था, लेकिन नीलामी में उन्हें 13 गुना ज्यादा कीमत मिली।