Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवान मना रहे ब्लैक-डे, कहा-सच की लड़ाई में दें हमारा साथ

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवान मना रहे ब्लैक-डे, कहा-सच की लड़ाई में दें हमारा साथ

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: जंतर—मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान आज ब्लैक डे (Black-Day) बना रहे हैं। इस दौरान पहलवानों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।

पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

जंतर—मंतर पर पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने सिर और हाथ पर काली पट्टी बांधी है। इनके साथ ही अन्य लोग भी वहां पर धरना प्रदर्शन में शामिल हैं। पहलवानों की ​मांग है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनको गिरफ्तार किया जाए।

सच की लड़ाई में दें हमारा साथ
बता दें कि, इस दौरान बजरंग पुनिया ने लोगों से अपील की है कि सचल की लड़ाई में उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि, आज हम 10 बजे से 2 बजे तक ब्लैक डे मना रहे हैं। हमारा सभी देशवासियों से निवेदन है कि यहां आएं और अपना योगदान दें।

समर्थन देने वाला का स्वागत
इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हाई कोर्ट में मामला चल जरूर रहा है मगर कार्रवाई बहुत धीमी गति से हो रही है। हमें न्याय चाहिए और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ें। राजनीतिक दल के लोगों को हमने कोई स्पेशल इनविटेशन नहीं भेजा है मगर अगर कोई आना चाहता है और हमें अपना समर्थन देना चाहता है तो उनका स्वागत है।

 

पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा
Advertisement