WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर टेस्ट में भी चैंपियन बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम शुरूआत से ही लड़खड़ा गई। एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 164 रन बना लिए थे।
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन टीम इंडिया इस लक्ष्य तक पहुंचने में असफल हो गई, जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, पांचवे और आखिरी दिन विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट आए।
अजिंक्य रहाणे 108 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, उमेश यादव सिर्फ एक रन और श्रीकर भरत 23 रन बनाकर आउट हो गए।