Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final 2023 : फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल

WTC Final 2023 : फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India)  बुधवार (सात जून) से इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड (Oval Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। मुकाबले से एक दिन पहले मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा ( Captain Rohit Sharma)  अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। वह फाइनल से बाहर भी हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया (Team India)  के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। तब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया (Virat Kohli)  की कप्तानी की थी। भारत को हार का सामना करना पड़ा था। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई। विभिन्न पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में उन्हें टेप लगाते हुए देखा जा सकता है। हिट होने के बाद भारत के कप्तान ने अभ्यास छोड़ दिया और वह अभ्यास सत्र से बाहर हो गए।

रोहित पिछले साल बने थे कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)   ने 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से सभी प्रारूप में कप्तान का पदभार संभाला था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  पहले टी20, फिर वनडे और अंत में टेस्ट टीम के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल के शुरुआत में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब उसी कंगारू टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)  को फाइनल में खेलना है।

हर कप्तान भारत को आगे ले जाना चाहता है: रोहित

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

फाइनल से एक दिन पहले रोहित से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस विरासत के बारे में पूछा गया था जिसे वह कप्तान के रूप में छोड़ना चाहते हैं। इस पर हिटमैन ने कहा कि चाहे वह मैं हूं या कोई और, यहां तक कि पिछले कप्तानों ने भी, उनकी भूमिका भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और अधिक से अधिक मैच जीतने और अधिक से अधिक चैंपियनशिप जीतने की थी। मेरे लिए भी यह वही होगा। मैं मैच जीतना चाहता हूं। मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। आप इसी के लिए खेलते हैं।

Advertisement