नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की तैयारी में लगी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में फाइनल खेला जाना है। कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) 2013 के बाद भारतीय टीम (Team India) को पहली आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) दिलाना चाहेंगे। इस बीच फाइनल में प्रयोग होने वाली बॉल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत में टेस्ट के मुकाबले एसजी बॉल से खेले जाते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में कुकाबुरा का प्रयोग हाेता, लेकिन फाइनल ड्यूक बॉल (Duke Ball) से होगा। क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी (ICC) ने इसका कारण भी बताया है। मालूम हो कि फाइनल के लिए दोनों ही टीमें घोषित हो चुकी हैं।
पढ़ें :- WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा भारत! BGT से पहले सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में होना है। ऐसे में होस्ट देश के मुताबिक बॉल का इस्तेमाल मैच में किया जाएगा। इंग्लैंड में टेस्ट के मैच ड्यूक बॉल (Duke Ball) से खेले जाते हैं। आईसीसी (ICC) के सूत्र ने बताया कि आईसीसी (ICC) मेजबान देश की पसंद की गेंद का उपयोग मैच में करता है। इसलिए WTC फाइनल में ड्यूक बॉल (Duke Ball) का ही प्रयोग किया जाएगा। इससे पहले 2021 में भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले सीजन का फाइनल इंग्लैंड में खेला गया था और तब भी ड्यूक बॉल (Duke Ball) का ही इस्तेमाल किया गया था।
भारतीय खिलाड़ी कर रहे हैं तैयारी
पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने ड्यूक बॉल (Duke Ball) से तैयारी को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्हाेंने बताया कि हम सभी तेज गेंदबाजों को ड्यूक बॉल (Duke Ball) भेज रहे हैं, ताकि वे इससे भी प्रैक्टिस कर सकें। उन्होंने कहा था कि 21 मई तक आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो जाएंगी। ऐसे में जो खिलाड़ी फ्री हो जाएंगे, उन्हें पहले इंग्लैंड भेजा जाएगा, जिससे वे वहां के हिसाब से खुद को तैयार कर सकें। टेस्ट के लिए चुनी गई टीम की बात करें, तो चेतेश्वर पुजारा अभी इंग्लैंड में ही हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
फाइनल के लिए दोनों टीमें
पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 2 : अश्विन-जडेजा ने 'कीवियों' को किया बेहाल, भारत की मुठ्ठी में मैच,दूसरे दिन गिरे 15 विकेट
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), स्कॉट बोलैंड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क।