WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा। गेंदबाजी से लेकर फिल्डिंग में लगातार गलतियां की गईं नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को 200 से ज्यादा रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
ICC क्रिकेट में टीम इंडिया की ये पहली हार नहीं है, इससे पहले भी बीते कुछ सालों से ये लगातार देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। किसी भी बड़े मैच में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। लिहाजा, ICC क्रिकेट में हर बार हार का सामना करना पड़ा।
नए बल्लेबाजों को नहीं मिल रहा मौका
बार-बार हार के बाद भी टीम इंडिया के नए खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा, हर बड़े मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ रहा है। एशिया कप से लेकर टी20 विश्व कप में ये देखने को मिला था और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी ये देखने को मिल गया।
असफल कप्तान साबित हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, उसके बाद टीम किसी भी बड़े मुकाबले को नहीं जीती है। हाल में हुए टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लिहाजा, टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा।