Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह, जानिए कारण

WTC final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह, जानिए कारण

By शिव मौर्या 
Updated Date

WTC final: आईपीएल में चोटिल होने के कारण केएल राहुल (KL Rahul) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। उनकी जगह अब टीम में ईशान किशन (Ishaan Kishan) को शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। बता दें कि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।भारतीय टीम सात से 11 जून तक होने वाले इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट

बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के कारण मिली जगह
बताया जा रहा है कि, ईशान किशन (Ishaan Kishan) को तेजी से बल्लेबाजी करने की क्षमता और विकेटकीपिंग करने के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दी गयी है। टीम इंडिया में फिलहाल एक ही विकेटकीपर केएस भरत हैं। केएल राहुल भी बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग करते हैं। हालांकि, उनके चाटिल होने के कारण ईशान किशान को टीम में शामिल किया गया है। किशन के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भरपूर अनुभव है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। किशन अभी तक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए थे।

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Advertisement