नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच यह अहम मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब को हासिल करने उतरेंगी। मुख्य मैदानकर्मी और पिच क्यूरेटर सिमोन ली ने कहा कि इस पिच पर कुछ गति और उछाल होगा।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
इंग्लैंड में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि मौसम ज्यादातर समय हमारी मदद नहीं करता है। अगर हालात ज्यादातर शुष्क रहे और मैच अंतिम दो दिनों तक चले तो स्पिन भी एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है।
पिच पर गति टेस्ट क्रिकेट को उत्साहित बनाता है।
मौसम विभाग की माने तो इंग्लैंड में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। मैच के पांचों दिन बारिश हो सकती है। रिजर्व डे पर भी बारिश से खेल बाधित होने की आशंका है।