Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Points Table Changes : ऑस्ट्रेलिया के 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

WTC Points Table Changes : ऑस्ट्रेलिया के 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC Points Table Changes : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सीरीज में 3 विकेट से हराया है। जिसके चलते न्यूजीलैंड को अपने घर में 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज के आखिरी और दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 279 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बदलाव हुआ है।

पढ़ें :- आम आदमी पार्टी के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटने की हो रही साजिश, केंद्र सरकार रच रही बहुत बड़ा षड्यंत्र : सीएम आतिशी

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गयी। हालांकि, भारतीय टीम पहले नंबर पर बरकरार है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड को पहले से दूसरे पायदान पर खिसकाया था और अब ऑस्ट्रेलिया ने उसे तीसरे स्थान पर खिसका दिया है। वर्तमान समय में डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स 2023-25 टेबल में भारत 68.51 अंक प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 50 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर है।

बांग्लादेश के भी न्यूजीलैंड के समान 50 अंक प्रतिशत हैं, लेकिन उसके न्यूजीलैंड से कम है। इसलिए वह चौथे नंबर पर मौजूद हैं। पाकिस्तान 36.66 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें,  वेस्टइंडीज 33.33 अंक प्रतिशत के साथ छठे और साउथ अफ्रीका 25 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पायदान पर है। भारत से 4-0 की करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड 19.44 अंक प्रतिशत के साथ आठवें पायदान पर बनी हुई है। श्रीलंका का अंक प्रतिशत शून्य है उसने इस चरण में एक भी मैच नहीं जीते हैं।

यहां देखें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-इलेवन! कोच ने इन पर जताया भरोसा
Advertisement