नई दिल्ली। आइसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल खराब हो गया। एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी यहां तक कि टॉस भी कराना संभव नहीं हुआ।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
अब दूसरे दिन इंग्लैंड के साउथैम्पटन से खुशी की खबर है। आसमान साफ है और मैच को नियमित समय से कार्यक्रम के मुताबिक या उससे पहले शुरू किया जा सकता है। साउथैम्पटन में घूप खिली हुई है और आसमान भी साफ है।
जानकारी के मुताबिक टॉस 2.30 मिनट के करीब किया जाएगा। मैच 3 बजे शुरू किया जाएगा। आइसीसी ने इस मैच के लिए पहले ही एक दिन रिजर्व में रखा था। बारिश के अगर मैच के ओवर बर्बाद होते हैं तो इस रिजर्व रखे दिन को भी मैच के बचे हुए ओवर को कराने का फैसला लिया गया था। अब मैच का पूरा एक दिन बर्बाद होने के बाद दूसरे दिन से ही खेल की शुरुआत मानी जाएगी।
पढ़ें :- Mohammed Shami इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे धमाल; चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद