नई दिल्ली। आइसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। मैच के पहले दिन बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल खराब हो गया। एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी यहां तक कि टॉस भी कराना संभव नहीं हुआ।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
अब दूसरे दिन इंग्लैंड के साउथैम्पटन से खुशी की खबर है। आसमान साफ है और मैच को नियमित समय से कार्यक्रम के मुताबिक या उससे पहले शुरू किया जा सकता है। साउथैम्पटन में घूप खिली हुई है और आसमान भी साफ है।
जानकारी के मुताबिक टॉस 2.30 मिनट के करीब किया जाएगा। मैच 3 बजे शुरू किया जाएगा। आइसीसी ने इस मैच के लिए पहले ही एक दिन रिजर्व में रखा था। बारिश के अगर मैच के ओवर बर्बाद होते हैं तो इस रिजर्व रखे दिन को भी मैच के बचे हुए ओवर को कराने का फैसला लिया गया था। अब मैच का पूरा एक दिन बर्बाद होने के बाद दूसरे दिन से ही खेल की शुरुआत मानी जाएगी।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच