नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियम्सन जो की वर्तमान समय के बड़े स्तर के बल्लेबाज हैं। उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौती से कम नहीं होता। लेकिन उनको आउट करने के लिए भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक नयाब तरीका खोज निकाला है। आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में खेला जाना है।
पढ़ें :- गौतम गंभीर की टीम इंडिया को सुनाई खरी-खरी, बोले-बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलें, नहीं तो बोल दिया जाएगा 'Thank you'
इस फाइनल मैच को जीत के टीमें इतिहास में अपना नाम सवर्ण अक्षरों में दर्ज कराना चाहेंगी। दोनो टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। दोनो टीमों के खिलाड़ी इस मैच को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक बड़ा सवाल भारतीय टीम के सामने आ खड़ा हुआ है कि भारत के गेंदबाज न्यूजीलैंड के कप्तान और इस वक्त के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार केन विलियम्सन को कैसे आउट कर पायेंगे।
विलियमसन का विकेट लेने को लेकर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अगर मुझे मौका मिलता तो मैं अपनी गेंद को लगातार एक खास जगह पर रखने की कोशिश करूंगा, साथ ही मेरी कोशिश होगी कि मैं उन्हें ज्यादा से ज्याद डॉट गेंद फेंक सकूं, जिससे कि वे दवाब में आ जाएं। मैं उन्हें शॉट्स लगाने के लिए उकसाने की कोशिश करूंगा, जिससे कि हम आसानी से उनका विकेट हासिल कर सकें।