नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, इस मैच में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
आकाश चोपड़ा के अनुसार अगर भुवी इस मैच में खेल रहे होते तो वो कई तरह से भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होते और टीम को योगदान देते। कीवी टीम के खिलाफ अब तक भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
कीवी गेंदबाज साउथैंप्टन की पिच पर जिस तरह से गेंद को स्विंग कराने में सफल हो पाए हैं भारतीय गेंदबाज स्विंग हासिल करने में ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं।