नई दिल्ली। भारत के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पहले दिन का खेल बिना टॉस के ही बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना से इन्कार किया।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे परिस्थितियों को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम हैं। पहले दिन का खेल बारिश में धूल जानेे के बाद टीम में बदलाव करने की अटकलेें लग रही। श्रीधर ने पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे उम्मीद थी कि पहला सवाल यही होगा।
जिस एकादश को चुना गया है वह परिस्थितियां को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम है। मेरा मानना है कि यह ऐसी एकादश है जो किसी भी पिच और मौसम की परिस्थितियों में खेल सकती है और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। यदि जरूरत पड़ती है तो फैसला किया जाएगा।