Xiaomi 14 Series Launch Date: शाओमी की 14 सीरीज का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। कंपनी ने लेटेस्ट सीरीज की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दिया है। शाओमी 14 सीरीज के स्मार्टफोन को 26 अक्टूबर की शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। जिसमें लेटेस्ट चिपसेट के दो नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारा जा सकता है।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट चीन के बीजिंग शहर में 26 अक्टूबर की शाम 7 बजे होगा। माना जा रहा है कि चीन के बाद इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी सीरीज के दो स्मार्टफोन शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में सबसे लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है, जिसका ऐलान 24 अक्टूबर की समिट में किया गया था।
नई सीरीज के स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा फ्लैट डिस्प्ले के साथ कर्व्ड एज डिजाइन दी जाएगी और क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। नए फोन को 16GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें HyperOS का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 4600mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ दी जा सकती है।