Xiaomi 14 Series: चीनी टेक कंपनी शाओमी अगले महीने Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में तीन मॉडल के स्मार्टफोन्स- शाओमी 14 , शाओमी 14 प्रो, और शाओमी 14 अल्ट्रा शामिल होंगे। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के कुछ जानकारियां और Xiaomi 14 Pro का एक वीडियो सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 14 प्रो के 5K रेंडर के आधार पर लॉन्च होने वाला है। यह शाओमी 13 प्रो की तुलना में कई बड़े अपग्रेड के साथ आएगा।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
शाओमी 14 प्रो में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच के फ्लैट AMOLED 2.5D डिस्प्ले मिल सकता है। जिसके सेंटर में एक पंच-होल कैमरा होगा। यह फोन शाओमी 13 प्रो की तुलना में काफी मोटा है और कैमरा मॉड्यूल बहुत बड़ा दिखाई दे रहा है। इसमें कुछ अन्य सेंसर के साथ अधिकतम चार कैमरे होंगे और डुअल स्पीकर की सुविधा भी दी जा सकती है। नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो इस महीने के अंत में लॉन्च होने वाला है। कैमरों में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है। आगामी फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,860mAh की बैटरी हो सकती है।