Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Xiaomi Combo Offer: करीब 14000 की बचत का मौका, सिर्फ 20 हजार मिल जाएगा रेडमी फोन, वॉच, ईयरबड और पावरबैंक

Xiaomi Combo Offer: करीब 14000 की बचत का मौका, सिर्फ 20 हजार मिल जाएगा रेडमी फोन, वॉच, ईयरबड और पावरबैंक

By Abhimanyu 
Updated Date

Xiaomi Combo Offer: फेस्टिवल सीजन को देखते हुए टेक कंपनियों ने बेस्ट डील और सेल शुरू कर दी है। जिसमें ग्राहकों के पास महाबचत करने का मौका है। इसी कड़ी में शाओमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर Diwali with Mi सेल शुरू कर दी है, जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, स्पीकर जैसे कई डिवाइस को काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बंडल ऑफर के तहत कफ़नी के चार प्रोडक्ट- रेडमी फोन, ईयरबड, वॉच और पावरबैंक बड़ी बचत कर सकते हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

शाओमी के ‘Tech se Smart Bundle’ ऑफर में करीब 14000 की बचत का मौका मिल रहा है। इसमें आपको स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 (Redmi note 12), रेडमी वॉच 3 (Redmi watch 3), रेडमी बड्स 4 (Redmi buds 4) और 1000mAh Mi पॉकेट पावर बैंक प्रो (1000mAh Mi Pocket Power Bank Pro) मिल रहा है। वैसे तो इन चारों प्रोडक्ट का टोटल ओरिजनल प्राइस 33,696 रुपये है, इसे 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा HDFC कार्ड या ICICI बैंक कार्ड से 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा, लेकिन ऑफर के तहत कंपनी इस कॉम्बो को सिर्फ 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस तरह से चारों प्रोडक्ट को खरीदने पर 13,697 की कुल बचत हो रही है।

Xiaomi Combo Offer में बचत

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन (12 6GB और 128GB स्टोरेज) : ओरिजनल प्राइस 21,999 रुपये, बंडल प्राइस 17,499 रुपये

रेडमी वॉच 3: ओरिजनल प्राइस 5,999 रुपये, बंडल प्राइस 2,599 रुपये

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

रेडमी बड्स 4: ओरिजनल प्राइस 2,999 रुपये, बंडल प्राइस 999 रुपये

1000mAh Mi पॉकेट पावर बैंक प्रो: ओरिजनल प्राइस 2,699 रुपये, बंडल प्राइस 1,599 रुपये

Advertisement