Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. यामाहा ने कुछ राज्यों में हाइब्रिड स्कूटर मॉडल पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की

यामाहा ने कुछ राज्यों में हाइब्रिड स्कूटर मॉडल पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

यामाहा मोटर इंडिया ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के राज्यों में चुनिंदा हाइब्रिड स्कूटर मॉडल पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की। Yamaha ने आगे घोषणा की कि ऑफ़र Fascino 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid पर और फरवरी के पूरे महीने तक मान्य हैं।

पढ़ें :- देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Maruti Dzire, जाने दमदार फीचर्स

यामाहा हाइब्रिड स्कूटर मॉडल बीएस 6-अनुपालन, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 125 सीसी ब्लू कोर इंजन द्वारा संचालित होते हैं जो 8.2 पीएस @ 6,500 आरपीएम का पावर आउटपुट और 10.3 एनएम @ 5,000 का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

हाइब्रिड यामाहा स्कूटर हाइब्रिड पावर असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम, क्वाइट इंजन स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम जैसी सुविधाएँ प्रदान करते हैं। ये स्कूटर मॉडल साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच से भी सुसज्जित हैं जो भारत में सभी यामाहा दोपहिया वाहनों के लिए एक मानक और अनिवार्य विशेषता है।

जरा इनकी कीमतें देख लें

पढ़ें :- 2025 Kia Seltos Hybrid : 2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड का ऐसा होगा लुक,जानें इंटीरियर और पावरट्रेन  

आपतो बता दें कि भारत में यामाहा फसीनो को 5 शानदार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें Fascino 125 Hybrid Drum वेरिएंट की कीमत 74,278 रुपये, Fascino 125 Hybrid DLX Drum वेरिएंट की कीमत 75,278 रुपये, Fascino 125 Hybrid Disc वेरिएंट की कीमत 81,270 रुपये, Fascino 125 Hybrid DLX Disc वेरिएंट की कीमत 82,270 रुपये और Fascino 125 Hybrid SPL Disc वेरिएंट की कीमत 83,270 रुपये है। वहीं, Yamaha RayZR 125 को भी 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 80,000 रुपये से लेकर 87,000 रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

Advertisement