पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री
Yamaha R3 and MT-03 : यामाहा मोटर इंडिया ने आज यामाहा आर3 और एमटी-03 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। R3 पहले भारत में बेचा जाता था और इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। MT-03 पहली बार भारत आया है और इसकी कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दोनों बाइक्स को CBU रूट के जरिए भारत में खरीदा जाएगा।
MT-03 का डिज़ाइन यामाहा MT-15 के समान है। इस बाइक का वजन 167 किलोग्राम वजन है, जिसकी वजह से काफी हल्की है। इसकी सीट हाइट 780 मिमी है। R3 की तरह, इस बाइक में USD फोर्क मिलता है। पावर के लिए इसमें 321cc पैरेलल ट्विन मोटर दी है, जो 42hp और 29.5Nm देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS और एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के दिया है।
राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला KTM Duke 390 है, जिसकी कीमत 3.1 लाख रुपये है। इस सेगमेंट में भारत में कोई अन्य ट्विन-सिलेंडर स्ट्रीट नेकेड बाइक नहीं है।