Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kundra Porn Case: कुंद्रा के अश्लील कांड में कानपुर की ये महिला बनी करोड़पति

Raj Kundra Porn Case: कुंद्रा के अश्लील कांड में कानपुर की ये महिला बनी करोड़पति

By आराधना शर्मा 
Updated Date

कानपुर: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अश्लील फिल्म बनाने और अपलोड करने के मामले में 19 जुलाई को अरेस्ट किया गया था। इस केस में हर दिन कुछ न कुछ नया खुलासा होता है। दरअसल, बीते दिन कुंद्रा केस में (सोमवार) क्राइम ब्रांच सेल (crime branch cell) की पूछताछ में पता चल था कि अरविंद श्रीवास्तव और यश ठाकुर (Yash Thakur) एक ही आदमी हैं।

पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी

आपको सुन कर हैरानी होगी लेकिन ये सच है। पुलिस ने जब दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया, तब यह बात सामने आई। अरविंद ने बताया कि वो दो आइडेंटिटी का इस्तेमाल कर रहा था, जैसा कि आमतौर पर बॉलीवुड स्टार करते हैं।

वहीं दूसरी तरफ आज एक खास सबूत समाने आया है। दरअसल, इस मामले के प्रमुख आरोपितों में से एक अरविन्द श्रीवास्तव (Arvind Srivastava) को अश्लील बिजनेस का यह खेल खूब फला-फूला। 100 दिन के भीतर ही अरविन्द की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव (Harshita Srivastava) करोड़पति हो गईं।

अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते थे पैसे 

राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी फ्लिज मूवीज की कमाई का हिस्सा शहर के श्यामनगर निवासी अरविन्द श्रीवास्तव (Arvind Srivastava) की पत्नी हर्षिता के खाते में सीधे ट्रासंफर की जाती थी। पहली बार चैनल फ्लिज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड से अरविंद की पत्नी हर्षिता (Harshita Srivastava)  के खाते में 40 हजार ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 100 दिन में अरविन्द ने ही पत्नी के खाते में 2.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। यह पैसे सैलरी के तौर पर जमा किये गए हैं।

 

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
Advertisement