Year Ender 2023: साल 2023 में भारतीय ऑटो बाजार का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा। इसके बावजूद दमदार कारें इस साल लॉन्च हुई और ब्रिकी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, भारत में लोगो ने 2023 में कुछ कारें बहुत पसंद आयीं। ऐसे में आज हम उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस साल सबसे अधिक बिकीं हैं।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
1- मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) : वैगनआर इस साल सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, पिछले 11 महीने में इस कार की कुल 1,92,723 यूनिट्स बेची गयीं। वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये है।
2- मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) : पिछले 11 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसके कुल 1,91,626 यूनिट्स सेल हुई है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।
3- मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) : इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की एक और कार बलेनो भी शामिल है। पिछले 11 महीने में इस कार की कुल यूनिट्स 11 महीने में 1,83,322 सेल हुई है। भारतीय बाजार में बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये है।
पढ़ें :- Bajaj Pulsar RS200 Bike : भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 बाइक बाइक , जानें कीमत और खासियत
4- टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) : टाटा की अल्ट्रोज भी इस साल बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। पिछले 11 महीने में इसकी कुल 66,380 यूनिट्स सेल हुई है। भारतीय बाजार में अल्ट्रोज की कीमत 6.60 लाख रुपये है।