Astro tips for Money : आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति को जीवन कांटों भरा सफर लगता है।ऐसे व्यक्ति को कोई रास्ता नहीं सूझता है। हर तरफ उसे अंधेरा ही अंधेरा दिखता है। रोशनी की किरण अपनी ओर आते नहीं दिखाई देती है। ऐसे वक्त में कुछ प्राचीन ज्ञान व्यक्ति का मार्गदर्शन करते है। आइये जानते है पीली सरसों के टोटका के बारे में।
पढ़ें :- Sakat Chauth Vrat 2025 : सकट चौथ का व्रत भगवान विघ्न हर्ता को समर्पित होता है , यहां जानिए पूरा नियम
बुरी नजर भी एक कारण है आर्थिक तंगी का । इसे दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दाने घर के सभी कमरों में छिड़कें। बचे हुए कुछ दाने घर के चारों ओर छिड़कें। इससे घर के नजर दोष खत्म होते हैं और आर्थिक समृद्धि होती है।
सुबह पूजा करते वक्त गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाना चाहिए।इसके बाद इसका धुआं पूरे घर में दिखाना चाहिए।ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल से शुद्ध कर पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर लटका दें। इस टोटके से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।