Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. योगगुरु बाबा रामदेव 16 सितंबर को 5 बड़े IPO का करेंगे लॉन्च , जानें पूरा प्लान

योगगुरु बाबा रामदेव 16 सितंबर को 5 बड़े IPO का करेंगे लॉन्च , जानें पूरा प्लान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) शुक्रवार 16 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पतंजलि समूह (Patanjali Group) की 5 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) योजना पर विस्तार से जानकारी देंगे। बीते दिनों एक इंटरव्यू में योगगुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) ने बताया था कि पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) , पतंजलि वेलनेस (Patanjali Wellness)और पतंजलि मेडिसीन (Patanjali Medicine) के अलावा पतंजलि लाइफस्टाइल (Patanjali Lifestyle) के आईपीओ लॉन्च (IPO Launch)करने की योजना है। रामदेव की योजना के मुताबिक ये कंपनियां अगले 5 साल के दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड होंगी।

पढ़ें :- Sunita Williams : सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जाएंगी , बोलीं - यह घर वापसी जैसा होगा

बता दें कि रामदेव की एकमात्र कंपनी Patanjali Foods शेयर बाजार में लिस्टेड है। हालांकि, इस कंपनी का आईपीओ (IPO) रामदेव की अगुवाई में नहीं आया था। कुछ माह पहले तक रुचि सोया (Ruchi Soya) के नाम से लिस्टेड इस कंपनी को पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने 2019 में समाधान प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। यह कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड थी।

एजेंडे में पतंजलि के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों को एक्सपोज करना भी है। इसके साथ ही, रामदेव पतंजलि समूह (Patanjali Group) के विजन और मिशन 2027 की रूपरेखा तैयार करेंगे। वहीं, भारत को आत्मनिर्भर बनाने में पतंजलि समूह (Patanjali Group) के योगदान की दिशा में अगले 5 वर्षों के लिए 5 प्रमुख प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के बारे में बताएंगे।

Advertisement