गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ संग होली खेलने और शोभायात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही गोरखपुर स्थित घंटाघर पर भारी भीड़ जुटी हुई थी। सीएम गोरखनाथ मंदिर से निकले तो होली मनाने जुटी टोली उत्साह से भर गई। कई लोगों ने नारे लगाना और भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे।
पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू
सरकार पार्ट टू से पहले आज वह गोरखपुर में आम नागरिकों के संग होली मना रहे हैं। इसकी शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में होलिका की राख से होली खेलकर हुई है। सीएम की अगुवाई में गोरखपुर के घंटाघर से नरसिंह शोभा यात्रा भी निकली। इस शोभायात्रा का आयोजन 1944 से आरएसएस द्वारा किया जाता है। योगी आदित्यनाथ 24 वर्षों से इसमें शामिल होते रहे। इसमें रथ पर सवार होकर रंग, अबीर और गुलाल से खेलते हुए वह शोभायात्रा के आगे-आगे चलते हैं।
हालांकि कोविड की वजह से पिछले दो वर्ष योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल नहीं हो सके थे। आज एक बार फिर उन्होंने भगवान नरसिंह की आरती करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि होली का पर्व हमें अतीत से जोड़ता और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।