उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेने के लिए तैयार है। जिसकी तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है। इस समारोह में कई दिग्गज नेता भी शामिल रहेगें।
पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
बता दें कि यह शपथ समारोह इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 38000 गमलें भी लगाए गए है और साथ ही आस-पास के इलाके को भी सजाया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद के लिए शपथ लेगें।
इस समारोह में कई प्रदेशों के मंत्री आएंगे। इनमें से 12 प्रदेशों के सीएम योगी के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर हुआ है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला भी बोला।