Yogi cabinet meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा अधिकारी की रिटायरमेंट आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के साथ ही कई अहम प्रस्ताव पास हुए। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कैबिनेट बैठक में हुए फैसले की जानकारी दी।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
. प्रान्तीय चिकित्सा सेवा अधिकारी की रिटायरमेंट आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की है। हालांकि, प्रशसनिक पदों पर बैठे चिकित्सकों के लिए यह सुविधा नहीं है।
. अब पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कोई बिल्डर या प्रॉपर्टी डीलर खरीद फरोख्त नहीं कर सकेंगे। केवल ब्लड रिश्तों के अलावा पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने पर अब स्टांप लगेगा।
. सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों, पौराणिक स्थलों के संरक्षण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वंदन योजना नाम रखा गया है। लिंक रोड, विश्राम स्थल बनाए जाएंगे।
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
. ललितपुर में फार्मापार्क के लिए जमीन निशुल्क आवंटित की जाएगी। निवेश समिट में एक लाख करोड़ रुपये के एमओयू फार्मा पार्क के लिए हुए थे।
. बरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर किया है।
. बस अड्डो को आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज़ पर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी।