लखनऊ। योगी सरकार (Yogi government) की टीम 9 ने शुक्रवार को हुई बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब प्रदेश में रविवार को होने वाली बंदी को खत्म कर दिया है। योगी सरकार ने यह फैसला लेकर यूपी की बहन- बेटियों को बड़ी सौगात (Big Gift) दी। बता दें कि रविवार को रक्षाबंधन पर्व (Rakshabandhan festival) मनाया जाना है। अब इस फैसले के बाद अब बहन- बेटियां बेझिझक यह पर्व मना सकेंगी।
पढ़ें :- कंबल वितरण : कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाया कंबल
बता दें कि यूपी में पिछले कुछ महीनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है। ताजा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को खत्म करने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी के नए आदेश के मुताबिक इस रक्षाबंधन से यूपी को पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है। योगी सरकार के इस आदेश के बाद रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब खत्म हो गया है।