Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने मेरठ सहित आधा दर्जन जिलों के कप्तान बदले, देखें ट्रांसफर लिस्ट

योगी सरकार ने मेरठ सहित आधा दर्जन जिलों के कप्तान बदले, देखें ट्रांसफर लिस्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार देर रात 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं। मेरठ, मुरादाबाद, जौनपुर, अमरोहा, बांदा और कौशाम्बी के पुलिस कप्तान बदले गए। जौनपुर और अमरोहा एसपी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी

ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ की कमान सौंपी गई है, वहीं पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है। बता दें पवन कुमार अभी तक पुलिस मुख्यालय से संबद्ध चल रहे थे। वहीं प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद की कमान संभाल रहे थे।

इसी तरह से मेरठ के एसएसपी अजय साहनी को जौनपुर एसपी पद पर भेजा गया है। वहीं जौनपुर में अब तक तैनात एसपी राज करण नैय्यर को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है, जबकि सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी बांदा, पद से एसपी रेलवे प्रयागराज पद पर भेजे गए हैं। 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा की सेनानायक आईपीएस पूनम एसपी अमरोहा बनाई गई हैं, जबकि कौशाम्बी के एसपी रहे अभिनन्दन को एसपी बांदा पद पर भेजा गया है। उनकी जगह राधेश्याम को एसपी कौशाम्बी की कमान सौंपी गई है। राधेश्याम अभी तक एसपी नियम व ग्रंथ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। एसपी अमरोहा, सुनीति को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट

पढ़ें :- Srinagar airport flights cancelled : बर्फबारी व खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें की गईं रद्द

 

यूपी में 9 आईपीएस अफ़सरों का तबादला

एसएसपी मेरठ अजय साहनी को एसपी जौनपुर

एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को मेरठ का एसएसपी

पवन कुमार एसएसपी मुरादाबाद

पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना

पूनम को एसपी अमरोहा

अभिनन्दन को एसपी बांदा

राधेश्याम एसपी कौशाम्बी

एसएस मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज

Advertisement